आपके उपहार लेने का तरीका कैसा है ?


उपहारों का लेन-देन भारतीय संस्कृति का हमेशा से महत्वपूर्ण हिस्सा रहा है। सिर्फ  त्यौहारों में ही नहीं हम तो शादी-ब्याह से लेकर गृह प्रवेश जैसे मौकों पर भी उपहार देने और लेने के आदी हैं। लेकिन उपहार लेना या देना महज वस्तुओं का अदान प्रदान भर नहीं है। इसमें भाव और भावनाओं की भी भूमिका होती है, जिसे हम गिफ्ट मैनर कहते हैं। क्या आपमें यह गिफ्ट मैनर है? आइये इस क्विज के जरिये परखते हैं।
1- जब भी घर में आये दूसरों के गिफ्ट को आप किसी और को देती हैं-
क- उसमें देने वाले और पाने वाले के पहले से लिखे नाम और पतों को ध्यान से निकाल देती हैं।
ख- पैक गिफ्ट को एक बार और पैक करके देती हैं।
ग- याद रहा तो ऐसा करती हैं।
2- दीवाली के मौके पर पिछले साल कहीं से घर आये काजू, बादाम जब आप किसी और को गिफ्ट स्वरूप देती हैं तो-
क- इनकी एक्सपाइरी डेट जरूर चेक करती हैं।
ख- डेट कुछ भी हो, नये गिफ्ट पैक में डालकर दे देती हैं।
ग- ध्यान रहा तो सावधानी बरतती हैं।
3- जब भी अपने किसी परिजन को गिफ्ट देती हैं तो-
क- बाजार के चलन का ध्यान रखती हैं।
ख- अपनी आर्थिक स्थिति का ध्यान रखती हैं।
ग- उसकी चाहत और जरूरत का ध्यान रखती हैं।
4- दीवाली या किसी भी त्यौहार के मौके पर आप किन्हें गिफ्ट देती हैं-
क- जिनसे कोई जरूरी काम निकलवाना होता है।
ख- जिनको गिफ्ट देने का मन करता है।
ग- जिनकी नजरों में अपने हैसियत बढ़ानी होती है।
5- जब भी गिफ्ट देती हैं तो अपनी भावनाएं-
क- बाजार में मिलने वाले खूबसूरत गिफ्ट कार्ड के जरिये व्यक्त करती हैं।
ख- इस सबके बारे में बहुत सोचकर फैसला नहीं करती हैं।
ग- हर हालत में अपनी भावनाएं खुद गिफ्ट कार्ड में हाथ से लिखती हैं।
निष्कर्ष- अगर आपने यहां दिये गये सभी सवालों को ध्यान से पढ़ा है और उनके तीन में से उसी विकल्प पर अपनी सहमति जतायी है, जो आपकी भावनाओं के करीब है, तो अब यह जानने के लिए तैयार हो जाइये कि आपका गिफ्ट मैनर कैसा है?
क- अगर आपने 10 से ज्यादा मगर 15 या इससे कम अंक हासिल किये हैं तो आपका गिफ्ट मैनर बस ठीक ठाक है। इससे ज्यादा नहीं। अत: अपने गिफ्ट मैनर को थोड़ा और संवेदनशील बनाएं।
ख- अगर आपके कुल हासिल अंक 10 या इससे कम हैं तो माफ करें आप भले गिफ्ट लेती देती हों, लेकिन गिफ्ट का मैनर आपमें नहीं है। भावनाओं को भी लेना देना सीखें।
ग- अगर आपके कुल हासिल अंक 20 या इससे ज्यादा हैं तो आपमें न सिर्फ  गिफ्ट देने की भावना है बल्कि आप इसके महत्व को भी अच्छी तरह से समझती हैं।
-इमेज रिफ्लेक्शन सेंटर