बड़े पर्दे पर एक्शन स्टार के रूप में प्रसिद्ध हैं विद्युत जामवाल 

बेहद स्मार्ट और डेशिंग नजर आने वाले एक्टर विद्युत जामवाल मार्शल आर्ट में ग्रेजुएट हैं। उन्होंने मॉडलिंग में कदम रखा।  विद्युत जामवाल ने कैरियर की शुरूआत में  ’दिल ने जिसे अपना कहा’  के साथ की। उसके बाद वो ’फोर्स’ जैसी फिल्मों के छोटे-मोटे किरदारों में नजर आते रहे।  बॉलीवुड फिल्मों के साथ ही साथ उन्होंने कुछ तमिल और तुलुगू फिल्मों में भी काम किया। साउथ में उनकी जबर्दस्त फैन फालोइंग है। साउथ की फिल्मों में उन्होंने ज्यादातर नेगेटिव किरदार निभाये। उन्हें आज विनोद खन्ना की तरह बेहद स्मार्ट विलेन के तौर पर जाना जाता है।  2016 में हुमा कुरैशी और उर्वशी रौतेला के साथ उन्होंने दो डिस्को एलबम भी किए।  बॉलीवुड में मुकाम बनाने के लिए विद्युत जामवाल ने कड़ी मेहनत की। निशिकांत कामथ की ’फोर्स’ में विलेन विष्णु के किरदार में विद्युत जामवाल को पहला बड़ा ब्रेक मिला। इस फिल्म में विद्युत जामवाल ने जॉन के अपोजिट नेगेटिव रोल में जबर्दस्त परफोरमेंस दी थी।   इस फिल्म के बाद  वो एक एक्शन स्टार के रूप में बॉलीवुड में स्थापित हो गए। ’कमांडो’  विद्युत जामवाल की लीड रोल वाली पहली फिल्म थी। विद्युत जामवाल ने फैमिली एक्शन एडवेंचर फिल्म ’जंगली’ में जबर्दस्त एक्शन किया था।  एक्शन लव स्टोरी ’खुदा हाफिज चैप्टर 2: अग्निपरीक्षा’ की शूटिंग पूरी कर चुके हैं। इसे फारूख कबीर कर रहे हैं। इसमें विद्युत के साथ शिवालिका ओबेरॉय हैं। (युवराज)