करीब 20,000 में से 16,000 से अधिक भारतीयों को यूक्रेन से निकाला - वी मुरलीधरन
नई दिल्ली, 07 मार्च - केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वी.मुरलीधरन ने कहा कि, "हम अब तक करीब 20,000 में से 16,000 से अधिक भारतीयों को यूक्रेन से निकाल चुके हैं। करीब 3,000 भारतीय अभी भी यूक्रेन के पड़ोसी देशों में हैं। भारतीय दूतावास छात्रों को निकालने के लिए व्यवस्थाएं कर रही है।"
#करीब 20
#000
#16
#000 अधिक भारतीयों
#यूक्रेन
#वी मुरलीधरन