आर्मी ज्वाइन करना चाहती थीं मौनी रॉय

फिल्म  ’गोल्ड’  के पहले मौनी रॉय पंजाबी फिल्म ’हीरो हिटलर इन लव’  और ’तुम बिन 2’  के स्पेशल आयटम नंबर में सिल्वर स्क्रीन पर अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकी थीं।  फिल्म के.जी.एफ. चैप्टर 1  में भी मौनी का एक आयटम नंबर था। उसके बाद जॉन अब्राहम के अपोजिट रोमियो अकबर वाल्टर’  और राजकुमार राव के साथ ’मेड इन चाइना’  में मौनी रॉय के काम को अत्यंत सराहना मिली।  अब करण जौहर के बैनर के लिए अयान मुखर्जी के निर्देशन में बन रही उनकी फिल्म ’ब्रह्मास्त्र’ रिलीज पर है।  इस फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है। इसमें मौनी रॉय, एक बेहद दिलचस्प नेगेटिव कैरेक्टर में, अमिताभ बच्चन, रनबीर कपूर और  आलिया भट्ट के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी।  मौनी का कहना है कि शुरू से इंडियन आर्मी ज्वाइन करना चाहती थीं।  मैं पश्चिम बंगाल के बेहद छोटे से कस्बे से हूं, इसलिए एक्ट्रेस बनने के बारे में सोचने का तो सवाल ही नहीं था।  मैं चाहती थी कि इंडियन आर्मी ज्वाइन कर, देश की सेवा करूं लेकिन कहते हैं न कि हमारे चाहने न चाहने से कुछ नहीं होता। ऊपर वाला जो चाहता है, सिर्फ वही होता है।   यदि नैगेटिव रोल में मुझे कोई रिस्क लगता तो मैं शायद इसे करती ही नहीं। मैं बार-बार कहती रही हूं कि एक बार फिल्म रिलीज हो जाने दीजिए। इस तरह के सवालों का खुद ब खुद जवाब मिल जाएगा। देख लेना, फिल्म में मेरा रोल सबसे जबर्दस्त साबित होगा।  मेरे रोल के बारे में सुनकर तो ऐसे ही लगेगा जैसे इसमें कोई खास बात नहीं है। यह भी दूसरी अनेक फिल्मों की तरह एक आम तरह का किरदार है। फिल्म में मैं लव कपल रनबीर कपूर और आलिया के बीच दूरियां पैदा करने का काम करती हूं लेकिन मेरे रोल का प्रेजेंटेशन काफी अलग तरह का है। (युवराज)