उपयोगी बातें

फर्श पर गिरे हुए दही, नींबू के रस को हटाने के लिए उस पर भिण्डी रगड़ें। उसके बाद साबुन के पानी से धुलने से सारे दाग-धब्बे साफ हो जाते हैं।
आलू छीलने के बाद उन्हें ठण्डे पानी में भिगोने से वे खराब और काले नहीं होते।
 आम का अचार बनाते वक़्त अगर आप उसमें एक चम्मच सिरका डाल देंगे तो अचारों का स्वाद बढ़ जाएगा।
पत्तागोभी की सब्ज़ी को स्वादिष्ट बनाने के लिए उसमे थोड़ा घिसा हुआ गाजर डाल दें।
दांत में दर्द होने पर एक चम्मच अदरक का रस, थोड़ा सा शहद और नमक समान मात्र में लेकर उन्हें हल्का गरम कर दांत पर लगाने से फौरन आराम पहुँचता है।
कपड़ाें पर से पेन  का दाग़ हटाने के लिए उन पर नेल पॉलिश रिमूवर लगाने से दाग़ गायब हो जाते हैं।
टूथब्रश को हर दो महीने में बदलना चाहिए और जो टूशब्रश आप इस्तेमाल कर रहे हैं, उसे एक हफ्ते में एक बार गरम पानी में डुबो कर रात भर रखना चाहिए। इससे वह बैक्टीरिया रहित हो जाएगी।
शर्ट के गंदे कॉलरों को धोने से पहले उन्हें ठंडे  पानी में आधा घंटा भिगो दें और उसके बाद उस हिस्से पर चीनी मलने से आप गंदे हो गए कॉलर से मुक्ति पा सकती हैं।
मेवों को ज़्यादा समय तक ताज़ा रखने के लिए उन्हें एक प्लास्टिक की थैली में पैक कर के फ्रिज में रखें। इससे न सिर्फ  वे ताज़ा रहेंगे बल्कि वे अधिक समय तक सुरक्षित भी रहेंगे।
हरे धनिये की डंडियों को सब्ज़ी बनाते समय डाल दें। इससे सब्ज़ी अधिक स्वादिष्ट बनेगी।
तेल और घीयुक्त बरतनों की चिकनाई छुड़ाने के लिए पहले उन्हें दही से धोएं और फिर किसी भी आम पॉउडर से धोएं इससे न सिर्फ बरतनों की चिकनाई छूटेगी बल्कि उनमें चमक भी आ जाएगी।
इडली और डोसा बनाते समय उनके पेस्ट में थोड़ी सी मेथी की पत्तियां डालने से वे अधिक स्वादिष्ट बनेंगे।
हरी मिर्चों को ज्यादा समय तक ताज़ा रखने के लिए उन्हें एक पेपर बैग में रखें जिसमें नीचे की तरफ एक छेद कर दें। (उर्वशी)