गुलामी की मानसिकता ने देश को सीमित किया है - पीयूष गोयल
नई दिल्ली, 28 मई - ज़िला स्तरीय युवा उत्सव को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि गुलामी की मानसिकता ने देश को सीमित किया है। कुछ लोगों ने नए संसद भवन को राजनीतिक विषय बना दिया है। मुझे लगता है कि आज हर देशवासी को गर्व होगा। क्यों हम अंग्रेजों की बनी संसद को अपना प्रतीक बनाएं, उसी को लोकतंत्र का मंदिर मानें?