चलती कार के ब्रेक फेल हो जाएं, तो उसे कैसे रोकें ?

हालांकि ऐसा बहुत कम ही होता है, लेकिन दुनिया में कुछ भी हो सकता है, मानकर चलिए वह कभी भी और कहीं भी हो सकता है। इसलिए जब भी कार चला रहे हों तो दिल में ऐसी डरावनी आशंका के लिए यह हुनर सीखकर रखिये कि अगर कहीं अचानक चलती कार के ब्रेक फेल हो जायें तो हम खुद को सुरक्षित रखने के लिए कैसे कार को आनन फानन में रोंके? सबसे पहले तो इस बेसिक अवेयरनेस का इस्तेमाल करें यानी ब्रेक पैडल बार-बार दबाएं। ब्रेक फेल होने के बाद भी अगर ब्रेक पैडल को आप बार-बार दबाते हैं तो वे लग जाते हैं क्योंकि देखने में आया है कि कई बार ब्रेक अटक जाते हैं और ऐसा करने से काम करना शुरू कर देते हैं। ब्रेक पैडल को बार-बार दबाने के साथ ही हॉर्न बजाएं, लाइट ऑन करें ताकि आपके सामने की तरफ चलने वाली गाड़ियां जान जायें कि आपके साथ कुछ गड़बड़ है। एक्सपर्ट के मुताबिक ऐसी स्थिति में तुरंत गाड़ी का एयरकंडीशन ऑन कर देना चाहिए इससे इंजन पर दबाव बढ़ेगा और स्पीड थोड़ी कम होगी। एक्सपर्ट यह भी कहते हैं कि कार की हेडलाइट्स, हैजार्ड लाइट्स जलाने से भी बैटरी की पावर सप्लाई कम होती है और कार की रफ्तार धीमी हो जाती है। अगर पास में रेत या मिटट्ी का ढेर हो तो स्टीयरिंग व्हील पर कंट्रोल करते हुए उस रेत या मिट्टी के ढेर पर गाड़ी चढ़ा देनी चाहिए। इससे भी कार की स्पीड काफी कम हो जाएगी।
कहने का मतलब यह है कि इस आपातकाल में अगर आप बुद्धि का इस्तेमाल करेंगे तो यकीन मानिए आप यह आसानी कर सकते हैं, बशर्ते कि आपको जानकारी हो कि इसे कैसे किया जा सकता है साथ ही उन विशेष पलों में आप पैनिक भी न हों। क्योंकि एक नहीं अनेक बार देखा गया है कि ऐसे मौकों पर जानकारी रखने और आपा न खोने वाले लोग आसानी से इसे मैनेज कर लेते हैं। मान लीजिए आप किसी हाइवे में हैं और आपकी कार 65 से 70 किमी/घंटे की रफ्तार से चल रही हैं, तभी आपको पता चलता है कि गाड़ी के ब्रेक काम नहीं कर रहे, तो आपको इन पलों में बिना धैर्य खोये जो काम सबसे पहले करना है, वह यह है कि अपनी गाड़ी के हैंड ब्रेक को करीब आधा यानी 50 प्रतिशत खींचना होगा। ध्यान दीजिये हैंडब्रेक को 50 प्रतिशत ही खींचना है, इससे गाड़ी के पिछले पहियों में रुकावट पैदा होगी। अगर आपने हैंडब्रेक पूरा यानी 100 प्रतिशत खींच दिया तो इससे गाड़ी के पिछले पहिये जाम हो सकते हैं और तब यह जानलेवा भी हो सकता है। जब हैंडब्रेक से गाड़ी कुछ धीमी हो जाए तो इसे तुरंत दूसरे यानी सेकेंड गियर में डाल दें। इससे इंजन के आरपीएम बढ़ जाएंगे और इंजन रुकावट पैदा करेगा। इससे आपकी गाड़ी मात्र 4-5 सेकंडों में ही 25-30 किमी/घंटे की रफ्तार पर आ जायेगी। इस स्थिति को ‘इंजन ब्रेकिंग’ कहते हैं। अब अगले कदम के रूप में आपको तुरंत अपनी कार को पहले यानी फर्स्ट गियर में डालना है और हैंडब्रेक को पूरा यानी 100 प्रतिशत खींच लेना है। इससे आपकी गाड़ी पूरी तरह से रुक जायेगी मतलब खड़ी हो जाएगी। इस तरह आप अपनी तेज़ रफ्तार गाड़ी के ब्रेक फेल हो जाने की स्थिति में उसे सम्भाल सकते हैं।


-इमेज रिफ्लेक्शन सेंटर