भाजपा JDS को खत्म कर देगी:दिनेश गुंडू राव
नई दिल्ली, 26 सितंबर - कर्नाटक मंत्री दिनेश गुंडू राव ने कहा, "AIADMK के लिए भाजपा लायबिलिटी बन गई थी जिसके बाद उन्होंने यह फैसला किया है... भाजपा JDS को खत्म कर देगी। उनको (JDS) अभी खतरे का आभास नहीं हो रहा है लेकिन भाजपा JDS को खत्म कर देगी। JDS पर कोई भरोसा नहीं करता और वे बस अपने बचने का रास्ता देख रहे हैं।"