केमिकल फैक्ट्री में लगी आग, मौके पर फायर ब्रिगेड मौजूद
कुराली, 27 सितंबर (बिल्ला अकालगढ़िया)- कुराली के नजदीक गांव चनालो के फोकल प्वाइंट पर एक केमिकल फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। इससे जनहानि और लाखों रुपये की आर्थिक क्षति की आशंका व्यक्त की जा रही है। फायर ब्रिगेड आग बुझाने की कोशिश कर रही है।