COP28 वर्ल्ड क्लाइमेट एक्शन समिट में ग्रीन क्रेडिट प्रोग्राम पर PM मोदी का बयान
दुबई, 1 दिसम्बर - COP28 वर्ल्ड क्लाइमेट एक्शन समिट में ग्रीन क्रेडिट प्रोग्राम पर उच्च स्तरीय कार्यक्रम में PM मोदी ने कहा, "मानव जीवन में हम 3 प्रकार की चीज़ों का अनुभव करते हैं- प्रकृति, विकृति और संस्कृति... हम विकृति को त्याग कर पर्यावरण की समृद्धि में अपनी समृद्धि की संस्कृति विकसित करेंगे तभी पर्यावरण की रक्षा हो पाएगी।"