अरविंद केजरीवाल के अयोध्या राम मंदिर दौरे पर बीजेपी नेता मनोज तिवारी का ब्यान
नई दिल्ली, 12 फरवरी - दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के अयोध्या राम मंदिर दौरे पर बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने कहा, "मैं इस बात से हैरान नहीं हूं कि वह रंग बदलने में बड़े-बड़े माहिर गिरगिटों को पीछे छोड़ दिए। क्या उनके विचार वही हैं जो उस INDIA गठबंधन के हैं जिसका वह हिस्सा हैं, वह गठबंधन जो सनातन धर्म की तुलना बीमारियों से करता है और वह गठबंधन जो सनातन धर्म को नष्ट करने के लिए साजिश कर रहा है?... क्या वह अरविंद केजरीवाल असली हैं, या ये वाला चेहरा असली है।..उनकी नानी कहा करती थी कि मस्जिद को तोड़कर राम नहीं आ सकते?..राम नहीं आ सकते तो दर्शन किसका वह करने गए थे?... या क्या उन्हें लगता है कि वह जब चाहें लोगों की भावनाओं के साथ खेल सकते हैं?...''
#अरविंद केजरीवाल के अयोध्या राम मंदिर दौरे पर बीजेपी नेता मनोज तिवारी का ब्यान