हम जहां-जहां जा रहे हैं सब जगह मोदीमय है - जीतन राम मांझी
गया (बिहार), 1 अप्रैल - हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा(HAM) नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, "हम जहां-जहां जा रहे हैं सब जगह मोदीमय है। सब 'अबकी बार 400 पार' का नारा लगा रहे हैं... लोग खुद कह रहे हैं कि वे PM मोदी के लिए वोट करेंगे। हमें कोई चुनौती नज़र नहीं आ रही।"