कुपवाड़ा जिले में सेना के जवानों ने 4 पुलिसकर्मियों की कथित रूप से की पिटाई  

श्रीनगर, 29 मई- जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सेना के जवानों ने चार पुलिसकर्मियों की कथित रूप से पिटाई की। अधिकारियों ने बुधवार को जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में पुलिसकर्मियों को चोटें आईं हैं। अधिकारियों के मुताबिक, कुपवाड़ा पुलिस थाने में तैनात विशेष पुलिस अधिकारी रईस खान, इम्तियाज मलिक और सिपाही सलीम मुश्ताक व जहूर अहमद को मंगलवार देर रात सौरा स्थित शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। अधिकारियों ने बताया कि घायल पुलिसकर्मियों की हालत स्थिर बताई जा रही है। सूत्रों के मुताबिक, पुलिस और सेना के अधिकारियों ने मामले पर चुप्पी साध रखी है। सूत्रों ने बताया कि पुलिस दल ने एक मामले की जांच के सिलसिले में कुपवाड़ा के बटपोरा इलाके में सेना के एक जवान के घर पर कथित रूप से छापा मारा था। सूत्रों के मुताबिक, पुलिस के इस कदम से सेना की स्थानीय इकाई में कथित रूप से रोष था, जिसके बाद वे थाने में घुसे। श्रीनगर में सेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि उन्हें इस घटना की जानकारी नहीं है और अधिक जानकारी मिलने के बाद ही वे इस मामले पर टिप्पणी कर सकेंगे।