तमिलनाडु: सड़क हादसे में 5 की मौत
तंजावुर (तमिलनाडु), 17 जुलाई- एक ट्रक और तीर्थयात्रियों की टक्कर में चार महिलाओं सहित पांच तीर्थयात्रियों की मौत हो गई और एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। तीर्थयात्री बुधवार को यहां तिरुचिरापल्ली-तंजावुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर वलंबकुडी गांव की तीर्थयात्रा पर थे।