12 नक्सलियों के शव बरामद :SP नीलोत्पल


गढ़चिरौली,, 18 जुलाई -गढ़चिरौली, महाराष्ट्र: SP नीलोत्पल ने बताया, "कल गढ़चिरौली-छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर जो मुठभेड़ हुई, उसमें हमें 12 नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं...हमने भारी मात्रा में हथियार भी जब्त किए हैं। क्षेत्र में सर्च अभियान जारी है...हमारे एक अधिकारी और 2 जवान गोली लगने से घायल हुए थे, उनका इलाज किया जा रहा है और वो अभी खतरे से बाहर हैं..."

#SP नीलोत्पल