INLD-BSP गठबंधन का कार्यकर्ता मिलन समारोह आयोजित, चुनावों को लेकर कसी कमर

यमुनानगर, 23 जुलाई - हरियाणा में विधानसभा चुनाव का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। यमुनानगर इनेलो दफ्तर में इनेलो-बीएसपी वर्कर मिलन सम्मेलन का पहली बार आयोजन किया गया। कार्यक्रम में इनेलो के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रकाश भारती,बीएसपी प्रदेशाध्यक्ष धर्मपाल तिगरा, पूर्व विधायक दिलबाग सिंह, जगाधरी से बीएसपी प्रत्याशी दर्शनलाल खेड़ा समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे। इनेलो के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रकाश भारती ने बताया कि हरियाणा की जनता सरकार की नीतियों से खफा है और कांग्रेस ने अपने राज में सिर्फ घोटाले किए हैं। उन्होने दावा किया है कि आने वाले समय में हरियाणा में इनेलो-बीएसपी गठबंधन की सरकार बनने जा रही हैं। उन्होने कहा कि हम ना तो गारंटियां देते हैं और ना ही 60 या 75 सीटें जीतने का दावा करते हैं। बीएसपी प्रदेशाध्यक्ष धर्मपाल तिगरा ने कहा कि हरियाणा में बीएसपी मजबूत है और आने वाले समय में परिणाम गठबंधन के पक्ष में आएंगे। उन्होने कहा कि सभी को चुनाव लड़ने का हक है लेकिन अब हरियाणा की जनता अपना मन बना चुकी है।