विनेश फोगाट ने सिल्वर मेडल के लिए खेल अदालत में अपील की
फ्रांस, 8 अगस्त- भारत की अनुभवी पहलवान विनेश फोगाट ने खुद को रजत पदक देने के लिए कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन ऑफ स्पोर्ट्स (सीएएस) में अपील की है। उन्होंने संयुक्त रूप से मेडल की मांग की है। विनेश ने फाइनल मैच खेलने की भी मांग की लेकिन खेल अदालत ने इसे यह कहते हुए खारिज कर दिया कि फाइनल मैच नहीं रोका जा सकता। पदक संबंधी CAS आज अपने फैसले का ऐलान करेंगे।
#विनेश फोगाट ने सिल्वर मेडल के लिए खेल अदालत में अपील की