उन्होंने जितनी नफरत फैलाई उससे दोगुना हमने मोहब्बत फैलाई - राहुल गांधी 

जम्मू, 25 सितम्बर - लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि जहां भी ये जाते हैं भाई को भाई से लड़ा देते हैं और एक धर्म को दूसरे धर्म से, एक भाषा को दूसरे भाषा से लड़ा देते हैं, एक जाति को दूसरे जाति से लड़ा देंगे। इनकी नफरत और हिंसा की विचारधारा है और इन्होंने ये पूरे देश में फैला दिया है पूरे देश में नफरत फैलाई है। अगर आप नफरत फैला सकते हैं तो हम मोहब्बत फैला सकते हैं। उन्होंने जितनी नफरत फैलाई उससे दोगुना हमने मोहब्बत फैलाई। 

#उन्होंने जितनी नफरत फैलाई उससे दोगुना हमने मोहब्बत फैलाई - राहुल गांधी