उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) के खिलाफ प्रदर्शन 


 प्रयागराज , 11 नवंबर -उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अभ्यर्थियों ने आरओ-एआरओ और पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा एक ही तिथि पर आयोजित करने के निर्णय को लेकर उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) के खिलाफ प्रदर्शन किया।उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के सामने काफी संख्या में अभ्यर्थी यूपी पीसीएस परीक्षा और आरओ-एआरओ परीक्षा को लेकर धरना-प्रदर्शन करने उतर गए हैं। इन परीक्षों को एक दिन में कराने की मांग पर अभ्यर्थी अड़ गए हैं। उन्होंने इसको लेकर कई तरह के तर्क भी दिए। वहीं आयोग के बाहर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। बता दें पिछले 2 साल से उत्तर प्रदेश आयोग परीक्षा कर पाने में अक्षम रहा है। जनवरी 2024 में आयोग ने उत्तर प्रदेश सिविल सर्विसेज का नोटिफिकेशन जारी किया था, जिसकी परीक्षा मार्च महीने में लंबित थी।

#उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग