भारत के संविधान का अगर कोई पहला पुत्र है तो ये संसद है- प्रधानमंत्री मोदी
नई दिल्ली, 14 दिसंबर - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "कांग्रेस ने निरंतर संविधान की अवमानना की, संविधान के महत्व को कम किया। कांग्रेस इसके अनेक उदाहरणों से भरा पड़ा हुआ है। 370 के बारे में तो सबको पता है लेकिन 35-ए के बारे में पता बहुत कम है। भारत के संविधान का अगर कोई पहला पुत्र है तो ये संसद है लेकिन उसका भी इन्होंने गला घोटने का काम किया। 35-ए को संसद में लाए बिना उन्होंने देश पर थोप दिया। राष्ट्रपति के आदेश पर ये काम किया गया और देश की संसद को अंधेरे में रखा गया।
#भारत
# संविधान
# प्रधानमंत्री मोदी