हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने की परीक्षाओं की तिथियां की घोषणा

भिवानी, 9 जनवरी (कुलदीप सैनी) - भिवानी स्थित हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा सेकेंडरी, सीनियर सेकेंडरी सहित अन्य परीक्षाओं की तिथियां घोषित कर दी गई है। ये परीक्षाएं 27 फरवरी से संचालित होंगी तथा 21 मार्च तक चलेंगी। परीक्षाओं का तिथि-पत्र हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के उप सचिव ओमप्रकाश ने बताया कि परीक्षाएं एक ही सत्र में दोपहर 12.30 बजे से सायं 03.30 बजे तक संचालित होंगी। उन्होंने बताया कि पांच लाख के लगभग परीक्षार्थी 10वीं और 12वीं की परीक्षा देंगे। जिसके 1500 के लगभग परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं।

#हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड
# परीक्षाओं