चेन्नई से सिंगापुर जाने वाली उड़ान को सुरक्षित तरीके से उतारा
नई दिल्ली 10 जनवरी चेन्नई से सिंगापुर जा रहे एअर इंडिया के विमान में शुक्रवार को खराबी आ गई। पायलट ने विमान को वापस चेन्नई हवाई अड्डे पर उतार लिया। हवाई अड्डे के अधिकारियों ने बताया कि खराबी का पता लगने के बाद पायलट ने वापस लौटने के लिए हवाई अड्डे से संपर्क किया और विमान को सुरक्षित तरीके से उतार लिया। विमान में लगभग 170 यात्री सवार थे। अफसरों ने बताया कि चेन्नई से सिंगापुर जाने वाली उड़ान संख्या एआई 346 तकनीकी समस्या के कारण वापस लौट आई। जांच के लिए विमान को सुरक्षित तरीके से उतारा गया। सभी यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं।
#चेन्नई