मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर पुष्पांजलि की अर्पित
अलीपुरद्वार, 23 जनवरी - पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज अलीपुरद्वार में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। पश्चिम बंगाल की मुखय्मंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि हमने 12 लाख लोगों के लिए घरों के लिए पैसे दिए हैं। आधा पैसा दिया जा चुका है। काम जल्द पूरा हो जाए तो बाकी आधा पैसा दिसंबर में दिया जाएगा। 12 लाख लोगों के घर बनकर तैयार हो जाएंगे। और 16 लाख लोग जो लिस्ट में हैं, जो हमें सर्वे करने के बाद मिली है, उन्हें दिसंबर में पहली किस्त और जून 2026 में दूसरी किस्त मिलेगी। केंद्र सरकार हमें नहीं (पैसा) दे रही है लेकिन हम भीख नहीं मांगते, हम अधिकारों के लिए लड़ते हैं।
#मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर पुष्पांजलि की अर्पित