श्रीनगर में कड़ाके की ठंड के बीच पर्यटकों के चेहरे पर खुशी, डल झील पर कर रहे एंजॉय

श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर), 1 फरवरी - जहां पुरे देश में कड़के की ठंड पड़ रही है। वहीं जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर का कुछ ऐसा नजारा है। यहां भी तापमान बढ़ा हुआ है। वहीं इस सर्दी के बीच लोग यहां एंजॉय कर रहे हैं। वहीं डल झील की बात करें तो ये पर्यटकों के लिए एक आकर्षण केंद्र हैं। डल झील को 'फूलों की झील', 'कश्मीर के मुकुट का हीरा' और 'श्रीनगर का गहना' आदि नामों से भी जाना जाता है। वहीं, हाउसबोट और शिकारा राइड डल झील के विशेष पर्यटक आकर्षण हैं और झील पर तैरते बाजार और बगीचे इसे अत्यधिक फोटोजेनिक भी बनाते हैं। 

#श्रीनगर
# पर्यटकों
# डल झील