दिल्ली एयरपोर्ट पर पकड़ा गया सोना
नई दिल्ली, 6 फरवरी - IGI एयरपोर्ट, नई दिल्ली के कस्टम विभाग की एयर इंटेलिजेंस यूनिट (AIU) ने 05.02.2025 को फ्लाइट AI-138 के ज़रिए मिलान से आने वाले कश्मीर के दो पुरुष यात्रियों (आयु 45 और 43 वर्ष) को रोका। यात्रियों की व्यक्तिगत तलाशी में 10.092 किलोग्राम सोना बरामद हुआ, जिसकी कीमत लगभग 7.8 करोड़ रुपये है। यात्रियों को कस्टम अधिनियम, 1962 के तहत आगे की जांच के लिए हिरासत में लिया गया है।
# दिल्ली एयरपोर्ट