सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत
होशियारपुर, 15 मार्च - होशियारपुर ज़िले के चब्बेवाल विधानसभा क्षेत्र के गांव जट्टपुर में आज सुबह दो वाहनों की टक्कर में मोटरसाइकिल सवार 34 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार 34 वर्षीय युवक जिसका नाम सुखविंदर सिंह बताया जा रहा है, अपने गांव जट्टपुर से चब्बेवाल तक कुछ सामान लेने के लिए घर से निकला था, लेकिन चंडीगढ़ की तरफ से आ रही एक गाड़ी की होशियारपुर की तरफ से आ रही एक कार से टक्कर हो गई, जिसके बाद गाड़ी मोटरसाइकिल सवार से जा टकराई। जिससे मोटरसाइकिल चालक की मौके पर ही मौत हो गई। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि तेज गति से आ रही गाड़ी के कारण यह दुर्घटना हुई।
#सड़क दुर्घटना
# युवक