ये कुर्बानियां व्यर्थ नहीं होंगी - फारूक अब्दुल्ला

पहलगाम (जम्मू-कश्मीर), 3 मई - JKNC प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने पहलगाम आतंकी हमले पर कहा कि वह पर्यटक जो यहां पर शहीद हो गए मैं उनके परिवारों से कहूंगा, उस नई दुल्हन से कहूंगा जिसकी कुछ दिन पहले शादी हुई थी। हम भी उतना रोए हैं जितना आप रोए हैं। हमें भी नींद नहीं आई सोचकर की ऐसे दरिंदे आज भी मौजूद हैं जो इंसानियत का कत्ल करते हैं। मैं सभी पीड़ित परिवारों से कहना चाहूंगा कि इस दुख की घड़ी में हर कोई आपके साथ है, न केवल जम्मू-कश्मीर, न केवल भारत बल्कि वह सभी देश जिसने आतंकवाद देखा है। ये कुर्बानियां व्यर्थ नहीं होंगी। इनका बदला लिया जाएगा। वे (हमलावर) समझते हैं कि इससे (पहलगाम हमले) वे जीत जाएंगे लेकिन वे कभी नहीं जीते।JKNC प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती के बयान पर कहा कि महबूबा मुफ्ती की हर बात का मैं जवाब दूं तो अच्छा नहीं लगेगा। मैं महबूबा मुफ्ती से कहूंगा कि ऐसी बातें ना करें। हम कभी आतंकवाद के साथ नहीं रहे और ना ही रहेंगे। ना हम कभी पाकिस्तानी थे, ना हैं और ना होंगे। हम भारत का अटूट अंग हैं और हम भारत का मुकुट हैं। 

#ये कुर्बानियां व्यर्थ नहीं होंगी - फारूक अब्दुल्ला