भूपेश बघेल ने ट्रंप की भूमिका पर प्रधानमंत्री की चुप्पी पर सवाल उठाए
नई दिल्ली, 21 जुलाई, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने भारत-पाकिस्तान युद्धविराम समझौते के बाद की स्थिति, खासकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की संलिप्तता को लेकर, पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा, “...पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पूरा देश एकजुट था। सभी विपक्षी दलों ने सरकार का समर्थन किया। लेकिन युद्धविराम की घोषणा के बाद जो स्थिति पैदा हुई और पूरे प्रकरण में राष्ट्रपति ट्रंप की संलिप्तता ने कई सवाल खड़े कर दिए। यह अपमानजनक था। हमारे प्रधानमंत्री की चुप्पी भी सवाल खड़े करती है।
#भूपेश बघेल