MP के Ujjain में Bulldozer Action, महाकाल मंदिर के पास अवैध दुकानें हुई ध्वस्त 

उज्जैन (मध्य प्रदेश), 29 अगस्त - उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर के पास बेगम बाग क्षेत्र में अवैध दुकान पर एक बार फिर बुलडोजर कार्रवाई देखने को मिली है। बता दें, उज्जैन विकास प्राधिकरण ने बहुत साल पहले करीब 30 प्लॉट्स आवासीय तौर पर लीज पर दिए थे। होल्डर्स ने इन प्लॉट्स का उपयोग आवासीय तौर पर करने की बजाय पूरी तरह कमर्शियल तौर पर कर लिया, जो कि नियम के खिलाफ है। इसके साथ ही साल 2014-15 में लीज भी समाप्त हो गई। जिसे रिन्यूअल भी नहीं कराया गया। प्लॉट्स को लेकर उज्जैन विकास प्राधिकरण ने लगातार भी नोटिस दिए थे। उज्जैन में अवैध दुकानों पर की गई बुलडोजर कार्रवाई के दौरान किसी प्रकार का विरोध प्रदर्शन देखने को नहीं मिला। कार्रवाई शांत तरीके से पूरी की गई। सुरक्षा के मद्देनजर मौके पर पुलिस अधिकारियों को तैनात किया गया था, जिससे स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में रही। 

#MP
# Ujjain
# Bulldozer Action
# महाकाल मंदिर