भारत का युवा देश के हित को सर्वापरि रखकर चलता है:नरेंद्र मोदी 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "भारत का युवा देश के हित को सर्वापरि रखकर चलता है। वो हर अवसर का सही इस्तेमाल करता है। जब सरकार ने स्पेश सेक्टर को ओपन किया तो देश के युवा और खासकर Gen Z युवा इसका भरपूर फायदा उठाने के लिए आगे आ गए हैं... आज भारत के 300 से अधिक स्टार्टअप भारत के स्पेस फ्यूचर को नई उम्मीदें दे रहे हैं..."   

#:नरेंद्र मोदी