राजधानी दिल्ली सहित एनसीआर में जहरीली हवा का कहर जारी
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित एनसीआर में जहरीली हवा का कहर जारी है। शहर में स्मॉग की मोटी चादर छाई हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, बृहस्पतिवार सुबह सात बजे दिल्ली का औसत एक्यूआई (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 'बेहद खराब' श्रेणी में 349 दर्ज किया गया है।
दिल्ली: शहर में स्मॉग की एक परत छाई हुई है। वीडियो AIIMS से है।
सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्डके दावे के मुताबिक इलाके के आस-पास AQI (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 390 है, जिसे 'बहुत खराब' कैटेगरी में रखा गया है।इसके अलावा राजधानी के धौला कुआं इलाके में एक्यूआई 356, आनंद विहार में एक्यूआई 390, अलीपुर में 356, अशोक विहार में 388, चांदनी चौक में 371 और आईटीओ में 357 दर्ज किया गया है, जिसे 'बहुत खराब' कैटेगरी में रखा गया है। वहीं, बवाना में एक्यूआई 405, बुराड़ी एक्यूआई में 369, जहांगीरपुरी एक्यूआई में 394, नरेला एक्यूआई में 388 और द्वारका में एक्यूआई 348 दर्ज किया गया है।

