पुतिन भारत के लिए रवाना, शाम 6.30 बजे तक पहुंचेंगे दिल्ली


रूसी समाचार एजेंसी TASS के अनुसार, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत की दो दिवसीय राजकीय यात्रा के लिए रूस से रवाना हो गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, पुतिन के साथ आई रूसी प्रतिनिधिमंडल की टीम भारत के साथ व्यापार और अर्थव्यवस्था, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, तथा सांस्कृतिक और मानवीय क्षेत्रों में सहयोग को लेकर विस्तृत बातचीत करेगी। इसके अलावा, मौजूदा अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर भी चर्चा होने की योजना है। TASS ने बताया कि इस दौरे के दौरान दोनों देशों के बीच 10 अंतर-सरकारी दस्तावेज और 15 से अधिक व्यावसायिक व गैर-व्यावसायिक समझौते और ज्ञापन हस्ताक्षर के लिए तैयार किए जा रहे हैं।

#पुतिन