पालम एयर बेस के आसपास लगाए गए फ्लेक्स बोर्ड और रूस के राष्ट्रीय झंडे
नई दिल्ली, 4 दिसंबर - पालम एयर बेस के आसपास रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के स्वागत में फ्लेक्स बोर्ड और रूस के राष्ट्रीय झंडे लगाए गए।
PM नरेंद्र मोदी के बुलावे पर राष्ट्रपति पुतिन 23वें भारत-रूस एनुअल समिट के लिए 4-5 दिसंबर 2025 को भारत के राजकीय दौरे पर आएंगे। इस दौरे के दौरान वह PM मोदी से बातचीत करेंगे। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत करेंगी और उनके सम्मान में दावत देंगी।
#पालम एयर बेस
# फ्लेक्स बोर्ड
# रूस
# राष्ट्रीय झंडे

