गहन पुनरीक्षण (SIR) कार्यक्रम की समयसीमा 11 दिसंबर से बढ़ाकर 25 दिसंबर की 

 
जयपुर: उत्तर प्रदेश में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) कार्यक्रम की समयसीमा चुनाव आयोग ने आगे बढ़ा दी है। सूत्रों के अनुसार आयोग ने प्रदेश में 14 दिन का अतिरिक्त समय देते हुए अंतिम तिथि 11 दिसंबर से बढ़ाकर 25 दिसंबर कर दी है। इससे यूपी के मतदाता अब 25 दिसंबर तक अपनी नामांकन संबंधी दावे व आपत्तियां दर्ज करा सकेंगे। सूत्रों का मानना है कि आयोग दूसरे राज्यों में भी ऐसी ही राहत दे सकता है, हालांकि राजस्थान में निर्वाचन विभाग ने फिलहाल किसी बदलाव की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। फिर भी उम्मीद की जा रही है कि इसकी समयसीमा बढ़ाई जा सकती है।

#गहन पुनरीक्षण