रूपनगर कोर्ट कॉम्प्लेक्स में भी मिली बम की धमकी 

रूपनगर, 8 जनवरी (सतनाम सिंह सत्ती)- रूपनगर कोर्ट कॉम्प्लेक्स में आज उस समय हंगामा मच गया जब सुबह करीब 11 बजे सेशन जज को एक मेल के ज़रिए बम की धमकी मिली। सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और सभी वकीलों, जजों और वहां मौजूद लोगों को तुरंत कॉम्प्लेक्स से बाहर निकाला गया। कोर्ट के बाहर पार्किंग एरिया में बड़ी संख्या में लोगों के जमा होने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

जिला बार एसोसिएशन के पूर्व प्रेसिडेंट अमरीक सिंह कटवाल ने बताया कि यह धमकी चंडीगढ़ और रोपड़ की अदालतों को टारगेट करके दी गई थी। फिलहाल रूपनगर पुलिस पूरे कोर्ट कॉम्प्लेक्स की अच्छी तरह से जांच कर रही है, जबकि बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड को भी मौके पर तैनात किया गया है।

#रूपनगर कोर्ट कॉम्प्लेक्स में भी मिली बम की धमकी