हाथों को रखें साफ और सुन्दरता बढ़ाएं

चेहरे की सुन्दरता के साथ-साथ हाथों की सुन्दरता भी आवश्यक है। कोमल, सुन्दर व सुडौल हाथ सभी के आकर्षण का केंद्र बन जाते हैं। आमतौर पर महिलाएं अपने चेहरे की सुन्दरता को ही अधिक महत्व देती हैं और हाथों को सुन्दर बनाने के लिए कोई विशेष उपाय नहीं करतीं।
कई महिलाएं सिर्फ नाखूनों की खूबसूरती को ही ध्यान में रखती हैं मगर हाथों को अनदेखा कर देती हैं। काम करने के बाद जल्दी-जल्दी हाथ धोकर दूसरे कामों में व्यस्त हो जाती हैं। हाथ धोते समय वे यह भी ध्यान नहीं रखती कि वे अपने हाथों के लिए कौन से साबुन का इस्तेमाल कर रही हैं।
ऐसी महिलाओं को यह बात सदैव ध्यान में रखनी चाहिए कि नाखूनों की खूबसूरती भी, हाथों की सुन्दरता से ही बनी रह सकती है। अत: उन्हें हाथों की खूबसूरती पर विशेष ध्यान देना चाहिए। नीचे हाथों की सुन्दरता को बढ़ाने हेतु विशेष टिप्स दिए जा रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप अपने हाथों को सुन्दर, स्वस्थ व सुडौल बना सकती हैं :—
* हाथों से कोई भी काम करने के पश्चात् उन्हें अच्छी तरह से साफ करें। यह ध्यान रखें कि आप हाथ धोने के आप जिस साबुन का प्रयोग कर रही हैं, वह अच्छी क्वालिटी का हो।
* गाजर, आलू या साग इत्यादि काटने के पश्चात् हाथों पर नींबू रगड़ें।
* धूल, मिट्टी में कार्य करने के पश्चात् हाथों को धोकर उन पर ग्लिसरीन लगाएं।
* हाथों का खुरदरापन दूर करने के लिए बेसन में दही मिलाकर हाथों पर मलें। इससे हाथ मुलायम व चमकदार होंगे।
* हाथों पर रंगत लाने के लिए सोते समय उन पर ग्लिसरीन या मलाई मलें।
* उंगलियों को हमेशा साफ रखें। उंगलियों की अंगूठियों को भी साफ रखना आवश्यक है वर्ना हाथ भद्दे लगेंगे।
* नहाते समय हाथों को अच्छी तरह मल-मल कर धोएं।
* नाखूनों को साफ करने के लिए ब्रश का इस्तेमाल करें।
* नाखूनों में चमक लाने के लिए उन पर आलिस ऑयल की मालिश करें।
* नाखूनों को सदैव गोलाकार ही काटें।
* अगर आपका रंग सांवला है तो नाखूनों पर हल्के रंग की नेलपॉलिश ही लगाएं।
* यदि नाखून छोटे हों तो उन पर नेलपॉलिश न लगाएं क्योंकि इससे वे अधिक छोटे लगेंगे।
* नाखूनों पर क्यूटेक्स लगाते समय यह ध्यान रखें कि क्यूटेक्स पूरी तरह ही लगाएं। क्यूटेक्स रिमूवर भी अपने पास उपयुक्त रखें। अगर क्यूटेक्स का रंग हल्का पड़ जाए तो रिमूवर से नाखूनों की सफाई करने के पश्चात उन पर नींबू का रस लगाकार मालिश करें। 
* नाखूनों पर मेंहदी लगाने से भी नाखून सुन्दर दिखाई देंगे। (उर्वशी)

#हाथों को रखें साफ और सुन्दरता बढ़ाएं