हिमाचल प्रदेश: राजधानी शिमला में हुई सीजन की पहली बर्फबारी

शिमला, 23 जनवरी - हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में इस सीजन की पहली बर्फबारी हुई है। शिमला के साथ-साथ मनाली और चंबा में भी बर्फबारी हो रही है। नारकंडा में भी बर्फबारी देखने को मिली है। ऐसे में मौसम विभाग की भविष्यवाणी सही साबित हुई है। मौसम विभाग ने शुक्रवार के लिए बारिश और बर्फबारी का येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया था। शिमला में हुई बर्फबारी के बाद यहां पहुंचे पर्यटकों के चेहरे खिल उठे हैं। बर्फबारी के चलते सड़कें और पहाड़ पूरी तरह से सफेद हुए गए हैं। सड़कों पर खड़ी गाड़ियों की छतों पर बर्फ जम चुकी है।

#हिमाचल प्रदेश: राजधानी शिमला में हुई सीजन की पहली बर्फबारी