फिर दक्षिण की ओर अदा शर्मा

दक्षिण की फिल्मों से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली अदा शर्मा ने बॉलीवुड में कदम ‘1920’ हॉरर फिल्म से रखा था। जिसमें अदा के अपोजिट रजनीश दुग्गल थे। यह फिल्म बॉक्स आफिस पर हिट भी रही। अदा ने खूब नाम भी कमाया। पेशे से जिम्नास्ट अदा का लक्ष्य इंडस्ट्री में ऊंचे मुकाम को हासिल करना था। इसके अलावा अदा ने कई हिन्दी फिल्मों में काम किया है जैसे ‘फिर’, ‘हम हैं राही कार के’, ‘हंसी तो फंसी’ और विद्युत जामवाल के साथ ‘कमांडो-2’ में। लेकिन इतना करने पर भी अदा अपने मुकाम को हासिल न कर सकी। अदा हिन्दी फिल्मों से भी ज्यादा दक्षिण फिल्मों में काम कर चुकी हैं। दक्षिण में उनको ज्यादा मान्यता मिली है। लोकप्रियता भी अच्छी है। लेकिन बॉलीवुड में ऐसा कुछ भी नहीं है। जिसकी वजह से वह मायूस है और फिर दोबारा दक्षिण की ओर रुख कर लिया है। बॉलीवुड के प्रति अदा काफी मायूस है। शायद फिर कभी वह इंडस्ट्री में कदम न रखना चाहे। इसके अलावा अदा ‘चार्ली चैप्लिन-2’ तमिल में अपना डेब्यू करने वाली हैं। अदा ने 10 वर्ष तक कर्नाटक म्यूजिक सीखा है।