आवक बढ़ने से आलू में नरमी

नई दिल्ली, 18 अप्रैल (एजेंसी): उत्पादक क्षेत्रों से आवक बढ़ने से आलू के भाव 25 रुपए प्रति 50 किलो घट गये। जबकि अन्य बिकवाली कमजोर होने से प्याज में मजबूती का रूख रहा। मांग बढ़ने से नींबू के भाव 500/1000 रु पए प्रति क्विंटल बढ़ गये। आवक की अपेक्षा मांग कमजोर होने से पंजाब के आलू के भाव 25 रुपए घटकर 350/450 रु पए प्रति 50 किलो रह गये। यूपी के भाव 450/575 रुपए बोले गये। मंडी में आलू की आवक 70 गाड़ी के लगभग की रही। घटे भाव पर ग्राहकी निकलने से राजस्थान व मध्य प्रदेश के प्याज के भाव 20/25 रुपए बढ़कर 275/425 रुपए प्रति 40 किलो हो गये। आवक कमजोर होने से नींबू के भाव 500/1000 रुपए बढ़कर 5500/8000 रुपए प्रति क्विंटल हो गये। जबकि मांग कमजोर होने से अदरक दो रुपए मुलायम होकर 28/42 रुपए प्रति किलो रह गये। मांग कमजोर होने से अंगूर के भाव 50 रुपए मुलायम होकर 700/950 रुपए प्रति 10 किलो रह गये। उठाव न होने से विदेशी फलों में यूएसए सेब के भाव 100 रुपए घटकर 2700/2800 रुपए प्रति 20 किलो रह गये। दूसरी ओर बिकवाली कमजोर होने से थाईलैंड के लीची के भाव 300/330 रुपए बढ़कर 400/450 रुपए प्रति किलो तथा पल्म के भाव 1100/1300 से बढ़कर 1200/1400 रुपए प्रति पांच किलो हो गये।