आवक बढ़ने से आलू में नरमी

नई दिल्ली, 27 दिसम्बर (एजैंसी): आवक बढ़ने से आजादपुर मंडी में आलू के भाव 100 रुपए प्रति 50 किलो घट गये। जबकि सप्लाई कमजोर होने से प्याज में तेजी का रुख रहा। उत्तर प्रदेश, पंजाब से आवक बढ़ने तथा मांग कमजोर होने से आलू के भाव 100 रुपए घटकर पंजाब के भाव 600/700 रुपए तथा यूपी के भाव 700/800 रुपए प्रति 50 किलो रह गये। मंडी में आलू की आवक 125 गाड़ी के लगभग की रही। आवक कमजोर होने से राजस्थान के प्याज के भाव 400 रुपए बढ़कर 2400/3600 रुपए प्रति 40 किलो हो गये। आयातित प्याज के भाव भी 200 रुपए बढ़कर 1400/1800 रुपए प्रति 40 किलो  बोले गये। हल्के मालों के भाव 1000 रुपए बोले जा रहे थे। मंडी में राजस्थान से प्याज की आवक 3000 से घटकर 2200 कट्टों के लगभग की रह गई। घटे भाव पर बिकवाली कमजोर होने से लहसुन के भाव 100/300 रुपए घटकर 3500/5500 रुपए प्रति 40 किलो हो गये। जबकि मांग कमजोर होने से टमाटर के भाव 50 रुपए घटकर 250/400 रुपए प्रति कैरेट रह गये। देसी फलों में सप्लाई सुधरने से कश्मीर के भाव सेब के भाव 10 रुपए घटकर 30/70 रुपए प्रति किलो रह गये। विदेशी फलों में मांग कमजोर होने से ईरान के किवी के भाव 100 रुपए घटकर 900/1100 रुपए प्रति 10 किलो रह गये। अन्य फलों में छिटपुट मांग से स्थिरता रही।