जंडियाला गुरु के ठठियारों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उत्साहित करने हेतु यूनेस्को ने दी मान्यता

जंडियाला गुरु, 27 मई (अमृतपाल  सिंह) : जंडियाला गुरु में पीढियों से हाथ से बर्तन बनाने वाले ठठियारों को आज बहुत उत्साह मिला, जब डिप्टी कमिश्नर अमृतसर कुलदीप सिंह संघा के विशेष यत्नों के चलते यूनेस्को ने जंडियाला गुरु की इस कला को विश्व स्तर पर प्रमोट करने का ऐलान किया। इस संबंध में जंडियाला गुरु में करवाए गए समागम में बोलते हुए स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत  सिद्धू ने यूनेस्को के इस ऐलान का स्वागत करते हुए कहा कि इस फैसले के साथ आखिरी सांस ले रहे बर्तन बनाने की कला में नई जान आएगी। उन्होंने बताया कि इस फैसले के साथ अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जंडियाला गुरु के ठठियारों द्वारा तैयार किए गए बर्तन अपनी पहचान बना सकेंगे। उन्होंने कहा कि भारत में जंडियाला गुरु ही एक ऐसा कस्बा है, जहां यह कला को यूनेस्को ने मान्यता दी है और इस कला को  उत्साहित करने के लिए राजी हुए हैं। सिद्धू ने इस मौके जंडियाला गुरु के सीवरेज को पूरा करने के लिए 3 करोड़ रुपए देने का ऐलान किया। उन्होंने यह भी ऐलान किया कि ठठियारों की आर्थिक सहायता के लिए डिप्टी कमिश्नर की अगुवाई में एक फंड विकसित किया जाएगा और पंजाब सरकार हर साल इस फंड में 10 लाख रुपए की सहायता देगी। उन्होंने ठठियारों द्वारा तैयार किए हुए बर्तन बेचने के लिए अमृतसर के किला गोबिंदगढ़ तथा टाऊन हॉल में एक एक दुकान मुफ्त देने का ऐलान भी किया। सिद्धू ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इस कला को उत्साहित करने के लिए दुबई में लगने वाले अंतर्राष्ट्रीय मेले ग्लोबल फेस्टिवल दुबई में ठठियारों द्वारा बनाए गए बर्तनों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इस मौके सरदार सिद्धू ठठियारों का काम देखने के लिए उनके घरों तथा दुकानों पर भी गए तथा उनके साथ बातचीत की।