मक्की ८०0 से 1२00 रुपए प्रति क्विंटल गेहूं 1७१५ से 17३५ रुपए प्रति क्विंटल बिकी

होशियारपुर, 29 जून (नरेन्द्र मोहन शर्मा): बरसात के मौसम के बाद मंडी में नई मक्की की आवक दामों में मामूली सा सुधार देखने को मिला। शुक्रवार को मंडी में आई मक्की के दाम नमी व गुणवता के मुताबिक 800 रुपए से 900 रुपए तक व सूखी मक्की 1100 से 1200 रुपए तक बोले गए।॒मक्की पुरानी 1250 रुपए से लेकर 1300 रुपए प्रति क्विंटल बिकी। गेहूं के दाम दड़ा क्वालिटी 1715 से 1735 रुपये प्रति क्विंटल के आस पास रहे। सरसों के भाव पहले के स्तर पर 3200 से 3400 रुपए प्रति क्विंटल के आस पास ही बताए जाते है। हिमाचल के ज़िला कांगड़ा से आने वाली सफेद मक्की के दाम 1450 से 1500 रुपए क्विंटल के आस पास रहे।