पंजाबियों को सबक सिखाने के लिए लग सकती है 'मक्की की रोटी और सरसों के साग' पर पाबंदी - जाखड़

चंडीगढ़, 27 अक्तूबर - (विक्रमजीत सिंह मान) - पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रधान सुनील जाखड़ ने पंजाब में कृषि कानूनों के विरोध में किसानों द्वारा किये जा रहे प्रदर्शन पर केंद्र सरकार के कड़े रवैये और पंजाब में माल गाड़ियों की यातायात को रोकने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है और मोदी सरकार पर तीखे निशाने भी साधे हैं। जाखड़ ने इस संबंधी आज प्रातःकाल दो ट्वीट किये। अपने पहले ट्वीट में उन्होंने कहा,''पंजाबियों को कृषि कानूनों के विरोध का सबक सिखाने के लिए, दिल्ली का कोई बुद्धिमान व्यक्ति भारत में 'मक्की की रोटी और सरसों का साग' रखने पर भी पाबंदी लगा सकता है।