सब्ज़ियों में नरमी का रुख


नई दिल्ली, 3 जुलाई (एजेंसी): ऊंचे भाव पर मांग कमजोर होने से आजादपुर मंडी में विभिन्न सब्जियों की कीमतों में नरमी का रुख रहा। 
ऊंचे भाव पर मांग कमजोर होने के कारण प्याज के भाव 50 रुपए घटकर 400/700 रुपए प्रति 40 किलो रह गये। मंडी में प्याज की आवक 50 गाड़ी के लगभग की रही। उठाव न होने से आलू के भाव भी 50 रुपए घटकर पंजाब के भाव 450/550 रुपए तथा यूपी के भाव 600/850 रुपए प्रति 50 किलो रह गये। आलू की आवक आज 64 गाड़ी के लगभग की रही। उत्पादक क्षेत्रों से आवक बढ़ने तथा मांग कमजोर होने से टमाटर 100 रुपए मुलायम होकर 200/400 रुपए प्रति कैरेट रह गये। अदरक भी मांग के अभाव में पांच रुपए घटकर 40/50 रुपए प्रति किलो रह गये। देशी फलों में सप्लाई कमजोर होने से केले के भाव 50 रुपए बढ़कर 1000/1150 रुपए प्रति क्विंटल हो गये। जबकि उठाव न होने से अनार के भाव 50 रुपए घटकर 250/500 रुपए प्रति 10 किलो रह गये। मांग कमजोर होने से मौसमी के भाव भी 10 रुपए मुलायम होकर 25/50 रुपए प्रति किलो पर आ गये। विदेशी फलाें में उठाव न होने से खजूर के भाव 30 रुपए घटकर 200/250 रुपए प्रति किलो रह गये। जबकि बिकवाली कमजोर होने से यूएसए सेब के भाव 100 रुपए सुधरकर 3000/3200 रुपए प्रति 20 किलो हो गये।