अकाली दल कोर कमेटी की बैठक : नशों के कारण हो रही मौतों पर चिन्ता जताई

चंडीगढ़, 6 जुलाई (विक्रमजीत सिंह मान) : शिरोमणि अकाली दल ने आज चंडीगढ़ में हुई कोर कमेटी की बैठक में जहां अकाली दल की कोर कमेटी ने पंजाब में नशों से हो रही मौतों पर चिंता व्यक्त की, वहीं फैसला लिया कि अकाली दल राजनीति से ऊपर उठ कर नशों के मुद्दे पर सरकार को प्रत्येक तरह का सहयोग देगा। अकाली दल की चंडीगढ़ में स्थित कार्यालय में हुई कोर कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए पार्टी प्रधान स. सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि चाहे सरकार नशों के व्यापार को नकेल डालने में पूरी तरह असफल रही है, परन्तु अकाली दल ने फैसला लिया है कि पार्टी राजनीति से ऊपर उठ कर ड्रग के खात्मे के लिए सरकार को प्रत्येक तरह का सहयोग देगा। उन्होंने कहा कि सरकार को भी चाहिए कि अन्य राजनीतिक पार्टियों को साथ लेकर पंजाब में से नशों को समाप्त कर दें। उन्होंने कहा कि अकाली दल के साथ-साथ प्रत्येक राजनीतिक पार्टी को यह महसूस करना चाहिए कि नशों से पीड़ित लोगों के स्वास्थ्य और सामाजिक स्तर पर ध्यान देने की आवश्यकता है परन्तु कांग्रेस ने राज्य में सरकार बनाने के बाद अभी तक इस सम्बन्धी कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया। इस मौके पर स. सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि नशों के मुद्दे की आड़ में सरकार द्वारा डोप टैस्ट सम्बन्धी की जा रही स्टंटबाज़ी केवल लोगों का ध्यान पंजाब के वास्तविक गर्म मुद्दों से हटाने की एक साजिश है। उन्होंने कहा कि अकाली भाजपा सरकार के दौरान विरोधी पार्टियों द्वारा पंजाबी नौजवानों को नशेड़ी बता कर दिखाए गए आंकड़े बढ़ा-चढ़ा कर पेश किए गए हैं, जिससे देश-विदेश में रह रहे पंजाबी नौजवानों को बड़ा नुक्सान हो रहा है। केन्द्र द्वारा कृषि उपज वस्तुओं से कम से कम समर्थन मूल्य में की वृद्धि का स्वागत करते कोर कमेटी के सदस्यों ने कहा कि केन्द्र के इस फैसले से पंजाब के किसानों को 4000 करोड़ से भी बढ़कर लाभ होगा। अकाली दल द्वारा केन्द्र के इस फैसले के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और श्री हरिमंदर साहिब पर सैन्य हमले के दौरान गिरफ्तार किए निर्दोष बंदी सिंहों के लिए बनते मुआवज़े देने के फैसले के लिए गृह मंत्री राजनाथ सिंह का धन्यवाद व्यक्त किया। बैठक के बारे में बातचीत करते हुए हरचरण बैंस ने कहा कि कोर कमेटी के सदस्यों ने गहरे आर्थिक संकट में फंसे किसानों की हालत पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री स. प्रकाश सिंह बादल के नेतृत्व में अकाली दल ने हमेशा ही किसानी पक्षों का समर्थन किया है और इन की रक्षा के लिए हमेशा पहली कतार में रह कर लड़ाई लड़ी है। अब राज्य में कांग्रेस की सरकार है जिसको आर्थिक संकट में घिरे किसानों का दर्द समझना चाहिए। 
कोर कमेटी सदस्यों ने इस मौके पर केन्द्र सरकार से अपील की है कि किसानी को इस दुखांत से स्थाई तौर से निकालने के लिए अन्य भी दूरदर्शिता पूर्वक और स्थाई कदम उठाए जाएं। इस मौके पर कोर कमेटी के सदस्यों ने वरिष्ठ स्वर्गीय अकाली नेता जत्थेदार कुलदीप सिंह वडाला और अफगानिस्तान में मारे गए 15 सिखों को श्रद्धांजलि अर्पित की। कोर कमेटी की बैठक में वरिष्ठ सदस्य डॉ. दलजीत सिंह चीमा व्यस्त होने के कारण गैर हाज़िर रहे, जबकि बैठक में स. सुखदेव सिंह ढींडसा, स. बलविन्द्र सिंह भूंदड़, एस.जी.पी.सी. प्रधान स. गोबिंद सिंह लौंगोवाल, स. रणजीत सिंह ब्रह्मपुरा, स. बिक्रम सिंह मजीठिया, बीबी जगीर कौर, बीबी उपिन्द्रजीत कौर, स. प्रेम सिंह चंदूमाजरा, स. चरनजीत सिंह अटवाल आदि उपस्थित थे। प्रधानमंत्री मोदी 11 को पंजाब आएंगे : कोर कमेटी की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए अकाली नेता स. महेश इन्द्र सिंह ग्रेवाल ने कहा कि अकाली-भाजपा के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 11 जुलाई को पंजाब आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि मलोट में अकाली-भाजपा रैली करेंगे, जिसमें पंजाब सहित हरियाणा और राजस्थान के किसान भाग लेंगे।पंचायती चुनाव शान से जीतेगी पार्टी : अकाली दल : कोर कमेटी की बैठक में पार्टी प्रधान स. सुखबीर सिंह बादल ने पार्टी नेताओं को पंचायती चुनावों सम्बन्धी तैयार होने के लिए कहा, जिस पर कोर कमेटी सदस्यों ने उनको आश्वासन दिया कि अकाली दल पंचायती, ज़िला परिषद् और ब्लाक समिति चुनाव शान से जीतेगा। स. महेशइन्द्र सिंह ग्रेवाल ने कहा कि अकाली दल ज़िला परिषद् और ब्लाक समिति चुनाव अपने पार्टी ‘चुनाव निशान’ पर लड़ेगी, जबकि पंचायती चुनाव कोई भी पार्टी अपने सिंबल पर नहीं लड़ी न ही अकाली दल लड़ेगा।