मॉनसून सत्र: सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में कांग्रेस 

नई दिल्ली, 18 जुलाई - आज से संसद का मानसून सत्र शुरू हो रहा है। 10 अगस्त तक चलने वाले इस सत्र में 46 विधेयकों पर विचार किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी दलों के साथ बैठक में सदन को अच्छे से चलाने की अपील की है। वहीं विपक्ष सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी कर रहा है। महाराष्ट्र में बीजेपी की सहयोगी शिवसेना ने अविश्वास प्रस्ताव को समर्थन देने पर कोई फैसला नहीं किया है।