एनजीटी द्वारा पंजाब में वृक्षों की कटाई को लेकर निगरानी के आदेश

संगरूर, 06 सितंबर - (धीरज पशोरिया) - नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने केंद्रीय पर्यावरण और वन मंत्रालय को पंजाब में हो रही वृक्षों की कटाई को लेकर निगरानी करने के आदेश देते हुए 3 जनवरी 2019 को पूरी रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा है। संगरूर के पर्यावरण प्रेमी डॉ. अमनदीप अग्रवाल ने अपनी याचिका में कहा था कि जापान बैंक से नये वृक्ष लगाने के लिए 630 करोड़ रुपए ख़र्च करने के बावजूद पंजाब में 17 वर्षों में वृक्षों के नीचे क्षेत्रफल 660 वर्ग किलोमीटर कम हो गया है।