लुधियाना हादसा: एनजीटी ने किया 8 सदस्यीय कमेटी का गठन
नई दिल्ली, 2 मई- एनजीटी (नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल) ने हाल ही में लुधियाना गैस रिसाव मामले में आठ सदस्यीय संयुक्त तथ्यान्वेषी समिति का गठन किया है। एनजीटी मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर इस मामले में संज्ञान लिया है। ट्रिब्यूनल ने जिलाधिकारी को निर्देश दिया है कि इस हादसे में मारे गए 11 लोगों के वारिसों को 20-20 लाख रुपये मुआवजा देना सुनिश्चित करें।