दर्शकों की पसंद पर बननी चाहिएं फिल्में सोनम कपूर

जो फिल्मकार दर्शकों की पसंद को ध्यान में रख कर फिल्मों का निर्माण करते हैं, वही टिकट खिड़की पर ज्यादा सफल रहती हैं। इसलिए मेरा तो यही मानना है कि फिल्म प्रेमियों के टेस्ट को सामने रख कर ही फिल्में बनाई जाएं। यह कहना है अपनी नई फिल्म ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ की शूटिंग में व्यस्त बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर का। इस फिल्म को उनके पिता अनिल कपूर बना रहे हैं। उनके साथ अभिनेता हैं राज कुमार राव। हाल ही में अपनी फिल्म ‘खूबसूरत’ के चार वर्ष पूरे होने पर बेहद खुश हुई सोनम कहती हैं कि यह फिल्म उनके लिए अविस्मरणीय अनुभव है और इसी कारण बेहद भावुक भी है। सोनम ने एक छोटा-सा वीडियो भी साझा किया, जिसमें वह अपने सह-कलाकारों किरन खेर और फवाद खान के साथ कुछ मज़ेदार पलों पर रोशनी डालती हुई दिखाई देती हैं। दूसरी ओर सोनम ने दो किताबों पर फिल्में बनाने के लिए उनके राइट्स खरीदे हैं। इनमें अनुजा चौहान का नावल ‘बैटल ऑफ बिटोरा’ है और दूसरा कृष्ण उदय शंकर के नावल ‘गोविंदा’ का नाम लिया जा रहा है। इन दोनों फिल्मों की शूटिंग जल्द ही शुरू होगी और दर्शकों के रू-ब-रू होगी।

-नरेन्द्र लागू