मक्की 1000 रुपए प्रति क्विंटल से 1650 रुपए, गेहूं 1830 से 1845 रुपए प्रति क्विंटल बिकी

होशियारपुर, 3 अक्तूबर (नरेन्द्र मोहन शर्मा): बुधवार को भी मंडी में मक्की की आवक कम देखने को मिली। हालांकि ग्राहकी निकलने से मार्किट सुर्ख दिखी उधर गेहूं के दामों में तेजी दर्ज की गई है। नमी वाली मक्की गुणवता के मुताबिक 1050 रुपए से 1150 रुपए प्रति क्विंटल तक जबकि ज्यादा नमी वाली मक्की 1000 रुपए से लेकर 1100 रुपए प्रति क्विंटल बिकी। सूखी मक्की पोल्टरी फीड क्वालिटी के भाव 1400 से 1425 रुपए तक बोले गए। मक्की आटा क्वालिटी 1550 से 1650 रुपए प्रति क्विंटल के आस पास बिकी। गेहूं के दाम 1830 से 1845 रुपये प्रति क्विंटल के आस पास रहे। सरसों के दाम पहले के स्तर पर 3300 से 3600 रुपए प्रति क्विंटल के आस पास ही बताए जाते हैं।